Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

1 एकड़ से 49 लाख रुपए कमाओ , इस पेड़ की खेती करके

मालाबार नीम कहां बेचे मालाबार नीम प्रोजेक्ट रिपोर्ट मालाबार नीम इन राजस्थान मालाबार नीम की कीमत मालाबार नीम प्लांट मालाबार नीम के बीज नीम की खेती से लाभ मालाबार नीम प्लांट नर्सरी नियर में Farming business idea : आज के समय में आपको किसानों के बारे में सुनने को मिलता होगा कि आजकल किसान खेती से बढ़िया पैसा नहीं कमा पा रहे हैं किसान खेती करने में सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वह उसे एक व्यापार की तरह नहीं देखते हैं जिस दिन से भारत का किसान खेती को व्यापार की तरह दिखने लग गया उस दिन वह खेती से पैसा कमाने लग जाएगा वर्तमान समय में पारंपरिक तरीके के खेत से उठकर यदि आप इस पेड़ को लगाते हो तो आप आसानी से 1 एकड़ जमीन से ₹4900000 कमा लोगे नीचे आपको इस लेख में इस पेड़ का नाम और इसकी आप कैसे खेती कर सकते हो आदि से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी

1 एकड़ से ₹4900000 कमा कर देने वाले पौधे का नाम

जो पौधा आपको 1 एकड़ से उन्हें ₹400000 कमा कर देगा उस पौधे का नाम मालाबार नीम है इसे लोग दूसरे नाम से भी जानते हैं इसे लोग मिलिया दुबिया के नाम से भी पुकारते हैं

मालाबार नीम की खेती कैसे करें

  • यदि आप किसी भी तरह की खेती करना चाहते हो तो उसमें आपको मिट्टी के बारे में समझना बहुत जरूरी है मालाबार नीम का पौधा कैसा है
  • कि भारत मैं लगभग सभी जगह पर यह हो सकता है फिर भी आपको उसके लिए मिट्टी खोजना है तो आप इसे उस हर जगह उगा सकते हो जहां पर नीम का पौधा हो सकता है
  • जहां जहां पर नीम का पौधा होंगे ना वहां पर मालाबारी या मिलिया दुबिया के पौधे को उगाया जा सकता है इस पौधे की खेती करने के लिए आपको पाने की टीकम आवश्यकता होती है
  •  और रही इसे लगाने की बात तो इसे आप किसी भी मौसम में लगा सकते लेकिन यदि आप गुस्से ठंडाई के समय में लगाओगे यानी कि जिस समय धूप कम लगती है
  • तो उस समय इसके पौधे के चलने की ज्यादा संभावना होती है नीचे आपको मालामाल लकड़ी के पौधे लगाने का 1 एकड़ जमीन के हिसाब से अनुमान दिया गया है

मालाबार नीम के पेड़ की लकड़ी के उपयोग

  • मालाबार नीम के पेड़ की लकड़ी का उपयोग के घरों में उपयोग होने वाली माचिस को बनाने में और इसके अलावा आपके घर में जितना भी फर्नीचर का सामान उपलब्ध होता है
  • उस लकड़ी में किया जाता है मालाबार नीम की लकड़ी एकमात्र ऐसी लगती है जिसमें बिल्कुल भी दिमाग नहीं लगती है
  • और इसके अलावा कोई भी सामान जो विदेश जाता है जिसे भारत से एक्सपोर्ट किया जाता है तो उसके लिए लकड़ी का कवर बनाने के लिए इस लकड़ी का उपयोग किया जाता है

मालाबार नीम के पौधे या बीज कहां से खरीदें

  • मालाबार नीम के पौधे खरीदना ज्यादा बढ़िया रहेगा क्योंकि यदि आप इसका बीच खरीद कर लगाते हो तो आप बीज को बड़ा होने का जो समय लगता है
  • वह समय आपका व्यर्थ ही जाएगा लेकिन बीच आपको पौधे की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है यदि आप इसके बीज खरीदना चाहते हो तो
  • आप ऑनलाइन खरीद सकते हो और यदि आप इसके पौधे खरीदना चाहते हो तो आपको अपने आसपास की नर्सरी से संपर्क करना है
  •  या फिर आप ऑनलाइन जाकर उसके बारे में सर्च कर सकते हो वहां पर भी आप इसका पौधा मिल जाएगा
  • बात करी मालाबार नीम के एक पोते की कीमत के बारे में उसकी कीमत को अलग-अलग रंगों के द्वारा अलग-अलग बताई जाएगी
  •  लेकिन जानकारों का कहना है कि इसकी आपको एक पौधे की कीमत ₹40 से लेकर ₹50 के बीच में पढ़ने वाली और यदि आप खरीदने जाते हो
  • पौधे को तो आपको एक बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना है कि आपको 2 से 2.5 feet का पौधा खरीदना है ना तो आपको उससे ज्यादा बढ़ा पौधा खरीदना है और ना ही इस से छोटा पौधा खरीदना है
  •  क्योंकि इससे ज्यादा बड़े और ज्यादा छोटे पौधे की चलने की संभावना कम होती है

Also read :

मालाबार नीम की खेती की कुल लागत

  • मालाबार नीम की खेती करने में आपको कुल लागत एक तो पेड़ को खरीदने की आएगी जो कि करीब ₹34050 है
  •  यदि आप 681 पौधे खरीदते हो 1 एकड़ जमीन के लिए इसके बाद में आपके पास जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास जमीन नहीं है
  • तो आप जमीन को 5 साल के लिए उधार पर ले सकते हो तो आपकी वह लागत आएगी
  • इसके अलावा आप पौधे को पानी पिलाओगे तो उसके लिए आपको मोटर का उपयोग करना पड़ेगा तो वह बिजली का बिल आएगा
  •  यह ₹34000 जो लागत है केवल आपकी एक बार आएगी उसके बाद में आपको 5 साल तक कोई भी रुपया खर्च नहीं करना है
  • यानी कि आप किस में कुल लागत ₹45000 तक आएगी इससे ज्यादा आप की लागत नहीं आएगी
  •  लेकिन इसमें आपको सारा काम खुद को ही करना पड़ेगा यदि आप मजबूर लगाओगे तो आपकी लागत और ज्यादा बढ़ जाएगी

1 एकड़ में कितना मुनाफा होगा मालाबार नीम की खेती करने से

  • मालाबार नीम की खेती यदि आप करते हो तो इस लकड़ी को तैयार होने में करीब 5 वर्ष का समय लग जाता है
  • एक मालाबार लकड़ी के पेड़ से आपको करीब 10 से 15 क्विंटल लकड़ी प्राप्त होगी वर्तमान समय में मालाबार लकड़ी के 1 क्विंटल की रेट ₹600 चल रही है
  •  यदि आप मालाबार लकड़ी का पेड़ लगाती हो और इसमें 12 क्विंटल लकड़ी निकलती है तो आपको एक पेड़ पर ₹7200 मिलेंगे यदि आप के खेत में 681 पेड़ है
  •  तो आपको इस पर करीब 4903200 रुपए की कमाई होगी इस हिसाब से देखें तो 1 वर्ष में आपको करीब 950000 के आसपास की कार्रवाई होगी
  •  यह वर्तमान समय का भाव के हिसाब से गणना है अब हम एक और संभावना लेकर चलते हैं
  • कि यदि 5 साल बाद मालाबार नीम की लकड़ी की कीमत में गिरावट होती है तो भी आपको इसमें ₹200 से लेकर ₹300 क्विंटल तक का भाव मिलेगा
  • हम मान कर चलते हैं आपको एक पौधे पर ₹3000 मिलते हैं खराब भाव की स्थिति में तो भी आपको 20 लाख 46 हजार रुपए की कमाई होगी
  •  इस हिसाब से देखें तो आपको ₹400000 की कमाई होगी हर वर्ष ऐसी कोई भी फसल नहीं है
  • जो आपको ₹400000 कमा कर दे यह रेट आपको खराब परिस्थिति नहीं मिलेगा वरना आपको इससे ज्यादा ही रेट मिलेगा

मालाबार खेती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें

यदि आपने इसकी खेती करने का मन बना लिया है तो आपको सबसे पहले ऐसे किसान से जाकर मिलना है जो इसकी पहले से ही खेती कर रहा हूं और जाकर उसका अनुभव जानना है उसके बाद में आपको इस बारे में अच्छी तरीके से खोजबीन कर लेनी है कि आप इसकी लकड़ी कहां पर और किसे और कैसे बेचोगे इसके बाद में आपको अपने आस-पास मौजूद कृषि वैज्ञानिक से जाकर मिल लेना है उससे इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जुटा लेनी है फिर आपको इसकी खेती करना है यहां पर जो जानकारी दी गई है वह केवल आपको लोगों के अनुभव और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment